Weekly Current Affairs : इस साल महाशिवरात्रि किस दिन मनाया गया ?
Rate this post
Weekly Current Affairs : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जनरल नॉलेज की जानकारी होनी बेहद ही महत्वपूर्ण है. क्योकि हर तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं में सबसे ज्यादा General Knowledge के प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में जनरल नॉलेज का अच्छा ज्ञान होगा तो आप बड़ी आसानी के साथ सभी परीक्षाओ को पास कर सकते हो.
प्रतियोगिता परीक्षाओं में सिर्फ विषय सबंधित सवाल ही नहीं लेकिन कई तरह के Latest & Weekly Current Affairs, Nation & States Quiz, Science GK, Chemistry GK, Computer GK, History GK, Sports GK, Banking GK, UPSC GK, CTET/TET GK के सबंधित प्रश्न भी अभ्यर्थियों को पूछे जाते हैं.
तो Current Gk Hindi के माध्यम से हम कुछ इसी तरह के सवाल आप के लिए लेकर आये है. जानते है साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज (Weekly Current Affairs) के बारे में…
#1. हाल ही में खबरों में रहा पश्चिम बंगाल स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय (Visva-Bharati University) की स्थापना किसने की थी ?
#2. . हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने अदृश्य गैलेक्सी की खोज की है ?
#3. हाल ही में निम्न मे से किस राज्य सरकार ने अपने बजट का 18% शिक्षा के लिए आवंटित किया है ?
#4. . हाल ही मे डॉ बी. डी. मिश्रा को निम्न मे से किस केंद्र शासित प्रदेश का नया उप राज्यपाल बनाया गया है ?
#5. हाल ही में ‘निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
#6. निम्न मे से किस राज्य मे नकल विरोधी कानून लागू हुआ है ?
#7. हाल ही में विश्व रेडियो दिवस निम्न मे से किस दिन को मनाया गया ?
#8. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में ‘जल जन अभियान’ का वर्चुअली उद्धघाटन किया है ?
#9. हर साल भारत में सरोजिनी नायडू के जन्मदिन पर ________ को राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
#10. निम्न मे से किस ने हाल ही में ‘जल जन अभियान’ का वर्चुअली उद्धघाटन किया है ?
#11. हाल ही में भारत की पहली AC डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस कहाँ शुरू हुई है ?
#12. हाल ही में निम्न मे से किस राज्य की कैबिनेट ने PM-SHRI योजना लागू करने का फैसला किया है ?
#13. सामाजिक न्याय का विश्व दिवस हर साल ________ को लोगों में यह देखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है कि सामाजिक न्याय गरीबी उन्मूलन को कैसे प्रभावित करता है।
#14. हाल ही में भारत और किस देश ने वीजा छूट पर समझौता किया है?
#15. हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2023’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
#16. हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनाइक ने किस राज्य के 20वे राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?
#17. हाल ही मे ADB ने निम्न मे से किस राज्य में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 130 मिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी दी है ?
#18. निम्न मे से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में 20 केंद्रों पर ‘पर्यटक थानों’ का उद्धघाटन किया है ?
#19. हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62 में सत्र के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
#20. हाल ही में किस राज्य ने सुजलाम सुफलाम जल अभियान के छठे चरण का शुभारंभ किया है ?
#21. निम्न मे से कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय जैव ईंधन गठबंधन (International Biofuels Alliance) का नेतृत्व करता है ?
#22. इस साल महाशिवरात्रि निम्न मे से किस दिन मनाया गया ?