Upsc Interview Questions : UPSC परीक्षा अन्य परीक्षाओं की तुलना में अधिक कठिन मानी जा रही है क्योंकि इस परीक्षा में पास होने के लिए दिन-रात की महेनत ही नहीं बल्कि इसमें मौजूद तिन चरण को पास करना होता है.खासकर बात करे इंटरव्यू की तो वहा सबको बड़ी आसानी से सफलता नहीं मिलती. Upsc Interview Questions 2024, GK For Exams
UPSC General Knowledge
बताया जाता है की इंटरव्यू में तरह-तरह के मुश्केल प्रश्न पूछे जाते है जिसका सही जवाब देना कईबार मुश्केल होता है. इसी कारन हर साल हजारो आवेदन करते छात्रों में से कुछ गिने चुने छात्र ही पास होते है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा की UPSC इंटरव्यू में सबसे चतुर लोग भी अपना हुनर खो जाते हैं।
UPSC GK Questions
तो आज हम कुछ इसी तरह के प्रश्नों और उनके जवाबो के बारे में बात करने जा रहे है जो आगे UPSC और कई तरह की प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा चुके है.तो एक नजर करते है इन सवालों पर… UPSC/SSC/Gk QUIZ 2024
तो जानते है… काला हंस ( Black swan) विश्व में किस देश में पाया जाता है ? सवाल का सही जवाब
Upsc Interview Questions
1. सवाल – यदि आपके एक हाथ में 3 सेब और 4 संतरे और दूसरे में 4 सेब और 3 संतरे हों तो आपके पास क्या होगा ?
उत्तर – बहुत बड़े हाथ
2. सवाल – आधा सेब कैसा दिखता है ?
उत्तर – सेब के दूसरे आधे भाग की तरह ।
Read more : दिमाग घुमाने वाले सवाल //ias interviews : उस देश का नाम बताएं जहाँ बिना कान के खरगोश पैदा होते हैं ?
3. सवाल – ऐसी कौन-सी चीज है जो एक लड़की 18 साल की होने के बाद ही देती है ?
उत्तर – मतदान
4. सवाल – विश्व में सबसे अधिक पाम तेल कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर – पाम तेल इंडोनेशिया में अधिक पाया जाता है।
5. सवाल – हाईवे और एक्सप्रेस में क्या अंतर है ?
उत्तर – हाईवे और एक्सप्रेस में बहुत बड़ा अंतर होता है जैसा की हाईवे की गति 100 किमी प्रति घंटा होती है जबकि एक्सप्रेस की गति 120 तक होती है। हाईवे कई राज्यों को जोड़ता है जबकि एक्सप्रेस दो स्थानों को जोड़ता है ।
6. सवाल – चमगादड़ किस तरंग की सहायता से रात में सुरक्षित रूप से उड़ते हैं ?
उत्तर – अल्ट्रासोनिक तरंगों से
Read more : Country Capitals and Currency GK Quiz : जापान की मुद्रा का क्या नाम है ?
7. सवाल – की-बोर्ड के ‘F’ और ‘Z’ पर एक छोटी सी खड़ी रेखा क्यों होती है ?
उत्तर – ताकि बिना देखे कीबोर्ड को आसानी से ऑपरेट किया जा सके ।
8. सवाल – कौन सा जानवर पानी नहीं पीता ?
उत्तर – चूहे।
9. सवाल – काला हंस ( Black swan) विश्व में किस देश में पाया जाता है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणपूर्वी और दक्षिणपश्चिमी क्षेत्रों में, ( जानकारी के लिए बता दे की Black swan का वैज्ञानिक नाम सिग्नस अट्रैटस (Cygnus atratus) है.
10. सवाल – सोना और चांदी के शुद्धिकरण में किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर – नाईट्रोजन अम्ल
11. सवाल – अशोक के सारनाथ स्तम्भ के निचले भाग पर कौन कौन से जानवर निरूपित हैं ?
उत्तर – हाथी, घोड़ा, सांड, सिंह.
12. सवाल – चंद्रयान-2 को लॉन्च करने में कौन-सा व्हीकल इस्तेमाल किया गया था ?
उत्तर – GSLV Mark-3
gk questions on current affairs, current gk questions, g.k questions 2024
Share to Help