IAS-UPSC Interview Questions : विश्व के किस देश में कुत्ता पालना अपराध है ?

Rate this post

Upsc interview questions in hindi : ऐसा कहा जाता है कि UPSC की परीक्षाएं अन्य परीक्षाओं की तुलना में अधिक कठिन होती हैं क्योंकि इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए दिन-रात लग जाते हैं। जैसा की हमारे देश में हजारों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन सफलता कुछ गिने-चुने को ही मिलती हैं।

upsc interview questions in hindi

वहीं दूसरी ओर इस परीक्षा में इंटरव्यू का राउंड सबसे महत्वपूर्ण और अधिक कठिन माना जाता है क्योंकि इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जाते हैं वो बेहद अनोखे होते हैं, कई बार उम्मीदवार सवाल सुनकर ही सोच में पड़ जाते हैं यानि यहां सबसे चतुर छात्र भी अपना हुनर खो जाते हैं।

civil services exam 2023

तो आज हम ऐसे ही कुछ सवालों और उनके जवाबो के बारे में बात करने जा रहे है जो upsc interview में पूछे गए हैं….जानकारी के लिए बता दे की यहाँ दिए गई सभी सवाल सिर्फ upsc interview में पूछे गए हो ऐसा नहीं लेकिन कई बार इस तरह के मुश्केल सवाल कई civil services exam और Banking, railway इत्यादि परीक्षाओ में पूछे जा सकते है. तो इन तरह के सवालों का अच्छा ज्ञान आपको हर तरह की प्रतियोगी परीक्षाओ में सफलता दिलाएंगे.

1. सवाल – पृथ्वी के सबसे गहरे भाग का कोर किससे बना है ?
उत्तर – लोहा और निकल

2. सवाल – बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ?
उत्तर – कोसी नदी

3. सवाल – कौन सी चीज है जो गर्म करें से जम जाती है ?
उत्तर – अंडा.

4. सवाल – अगर z के आठ लड़के है और उनकी एक-एक बहन हैं, तो z के कुल कितने बच्चे होंगे ?
उत्तर – Z के कुल 9 बच्‍चे हैं.

5. सवाल – विश्व के किस देश में कुत्ता पालना अपराध है ?
उत्तर – आइसलैंड

6. सवाल – किस देश ने प्लास्टिक की कप और प्लेट पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
उत्तर – फ़्रांस.

7. सवाल – आधा सेब कैसा दिखता है ?
उत्तर – सेब के दूसरे आधे भाग की तरह ।

8. सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो एक लड़की 18 साल की होने के बाद ही देती है?
उत्तर – मतदान।

9. सवाल – भारत के किस राज्य में उर्दू को दूसरी भाषा का दर्जा दिया गया है?
उत्तर – बिहार और उत्तर प्रदेश।

10. सवाल – कबड्डी के खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
उत्तर – 7

मित्रो हमारी currentgkhindi.com साईट में आपको सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों के बारे में अधिक जानकारी मिल जाएगी, जैसा की GK questions hindi ही नहीं लेकिन कई तरह के gk current affairs in hindi, Latest Current Affairs, current affairs today, today quiz, current gk questions in hindi, ias daily current affairs, upsc current affairs, this week’s current affairs, ias current affairs pdf, gk today current affairs in hindi, civil services exam, civil services exam 2023, Computer GK, History GK, Sports GK, Banking GK, UPSC GK, CTET/TET GK और Bollywood GK Question के सबंधित प्रश्नों और उत्तर मिलने वाले है. Best IAS-UPSC Interview Questions and Answers

Share to Help

Leave a Comment