I A S Interview Questions in hindi 2023 : ऐसा कौन सा साल है जिसे उल्टा लिखो या सीधा कोई फर्क नहीं पड़ता है ?

3/5 - (1 vote)

I A S Interview Questions in hindi 2023 : IAS-IPS अफसर बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है लेकिन हर कोई अच्छी तरह जानता है की इस सपने पूर्ण करने के लिए सबसे पहले UPSC परीक्षा को पास करनी होती है, जबकि UPSC परीक्षा हमारे देश की सबसे मुश्केल और कठिन परीक्षाओ में से एक मानी जा रही है. i p s interview questions in hindi

सबसे अधिक डाकघर किस देश में है 25

दिमाग घुमाने वाले सवाल / ias interviews

UPSC की परीक्षा सबसे कठिन इस लिए है क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है। यानि IAS और IPS लेवक की काफी तैयारी करनी होती है. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन हमारे देश में हजारो उम्मेदवारो में से कुछ गिने-चुने छात्र ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। ias questions with answers

सबसे अधिक डाकघर किस देश में है 24

IAS interview questions 2023

जानकारी के लिए बता दे की UPSC परीक्षा पास कर आप IAS और IPS अफसर बन सकते हो लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और अच्छी नॉलेज की जरूत पड़ती है. क्योकि यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित करायी जाती है जिसमे से दो लिखती परीक्षा होती है और तीसरे राउंड में इंटरव्यू होता है. UPSC के इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है?

upsc interview questions 2023

वही यूपीएससी परीक्षा के दूसरे चरण यानी इंटरव्यू को पास बहुत कम लोग कर पाते है क्योंकी इंटरव्यू के दौरान कई अनोखे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब बहुत कम लोगों को पता होता है.यदि आपको IAS और IPS अफसर बनना है तो आपको UPSC Interview को पास करना होगा. UPSC इंटरव्यू में कितने मार्क्स चाहिए?

Current affairs questions

तो आज हम IAS-IPS Interview Questions को ध्यान में रखकर कुछ इसी तरह के मजेदार और मुश्केल सवालों के बारे में यहाँ बात करने जा रहे है, जो आगे कई परीक्षा के Interview में पूछे जा चुके है. यहाँ दिए गए सवालों के माध्यम से आपको पता चलेगा किस तरह के सवाल UPSC Interview में पूछे जाते है तो जानते है UPSC Interview Questions 2023..

I A S Interview Questions 2023

1. सवाल – मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता है। तो मोर के बच्चे कैसे होते हैं?
उत्तर – मोरनी अंडे देती है

2. सवाल – वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती ?
उत्तर – प्लेट

3. सवाल – भारत में आजादी के लिए पहला आंदोलन कहां से शुरू किया गया था ?
उत्तर – बिहार के चंपारण जिले से

4. सवाल – वो क्या है जो पीटने के लिए ही बना है ?
उत्तर – ढोल

5. सवाल – उस नदी का नाम बताएं जिसका पानी हमेशा गर्म रहता है ?
उत्तर – इस दुनिया में ‘नील’ नदी एक ऐसी नदी है जिसका पानी हमेशा गर्म रहता है.

6. सवाल – कौन सा फल बिना धोए खा सकते हैं ?
उत्तर – केला

7.सवाल – अरुण जेटली स्टेडियम कहा पर स्थित है ?
उत्तर – दिल्ली

8. सवाल – ऐसी क्या चीज है जो बाहर फ्री में और हॉस्पिटल में पैसो में मिलता है ?
उत्तर – ऑक्सीजन

9. सवाल – लड़कियों में ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ रात में दिखाई देती है ?
उत्तर – छाया

10. सवाल – सात टापुओं का शहर किसे कहा जाता है ?
जवाब – मुंबई, जिसे लोग सात टापुओं का शहर कहते है.

11. सवाल – विश्व का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है ?
उत्तर – मानशिनिलि

12. सवाल – 11 ऐसी कौन – सी चीज है, जिसकी आँखों में अंगुली डालो तो वह अपना मुँह खोल देती है ?
उत्तर – कैंची

20 सर्वश्रेष्ठ आईएएस साक्षात्कार प्रश्न और उत्तर

13. सवाल – माचिस को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
उत्तर – दिया सलाई

14. सवाल – कंप्यूटर के कीबोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं लिखा होता है?
उत्तर – स्पेस बार बटन पर

15. सवाल – वह कौन सी मुर्गी है जो हरे रंग के अंडे देती है ?
जवाब – नेडी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है.

16 . सवाल – चेरापूंजी का नया नाम क्या है ?
उत्तर – सोहरा

IAS के 50 इंटरव्यू प्रश्न और उत्तर

17.सवाल – विश्व का दूसरा लाल किला किस देश में स्थित है ?
उत्तर – पाकिस्तान में.

18. सवाल – कोलकाता किस नदी के किनारे है ?
उत्तर – हुगली नदी
( कोलकाता हुगली नदी के पूर्वी किनारे पर बांग्लादेश की सीमा से 80 किमी दूर बसा हुआ है )

19. सवाल – किस महिला खिलाड़ी को उड़न परी के नाम से जाना जाता है ?
जवाब – पीटी उषा

20. सवाल – ऐसा कौन सा साल है जिसे उल्टा लिखो या सीधा कोई फर्क नहीं पड़ता है ?
जवाब – 1961

Upsc ias interview questions 2023 pdf download, UPSC Interview Questions In Hindi {2023}, IAS INTERVIEW TRICKY QUESTIONS, Top 30 IAS Interview Questions and answers in Hindi
Upsc ias interview questions 2023 pdf, 100 ias interview questions and answers, ias interview questions in hindi

[ ias interview questions 2023, इंटरव्यू में पूछे गए सवाल, upsc interview questions in hindi 2023, upsc interview in which language, what is asked in upsc interview, best upsc interview questions 2023, best upsc interview, currentgkhindi 2023, IAS Interview Questions 2024, ] Share to Help

Leave a Comment