Tractor Sahay Yojana 2023 : यदि आप किसान हो तो ये खबर आपके लिए है क्योकि आज हम एक ऐसी योजना के बारे में आपको बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से एक नया ट्रैक्टर खरीद सकते है, यानि हर किसान अपना खुद का एक नया ट्रैक्टर खरीद सकता है. sarkari yojana gujarat
Tractor Sahay Yojana 2023
दरसल गुजरात राज्य में कई नवीन योजनायें चलाई जा रही है जिसमे जिसमे किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए भी विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं। ऐसे में आपको बता दे की किसानों की आय बढ़ाने और देश को विकसित करने के लिए ट्रैक्टर खरीदने में अब सरकार मदद करेगी. तो जानते यहाँ पूरी जानकारी.. Tractor Sahay Yojana 2023
pm tractor yojana
सवसे पहले आपको बता दे की tractor yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य गुजरात में रहने वाले हर किसानों को खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जबकि ट्रैक्टर सहाय योजना 2023 गुजरात सरकार द्वारा लागू की गई एक किसान-उन्मुख योजना है । pm kisan tractor scheme online apply
कैसे मिलेगा tractor yojana का लाभ ?
जानकारी की माने तो इस योजन के तहत गुजरात के किसानों को सब्सिडी दी जाएगी, जबकि इसका मापदंड निच्हित किए गए है. जबकि ट्रैक्टर की इस योजना के तहत आप सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Eligibility for Tractor Sahay Yojana 2023
कृषि से संबंधित सभी योजनाओं के लिए अलग-अलग पात्रता निर्धारित है जो आपको इसकी iKhedoot पोर्टल पर अधिक जानकारी मिलेगी.
* जबकि इस योजना का लाभ लेना है तो यानि लाभार्थी किसान खासकर गुजरात राज्य का होना चाहिए।
* इसी तरह इन योजना का लाभ गुजरात राज्य के छोटे और महिला किसानों और एससी, एसटी, सामान्य और अन्य किसानों को लाभ मिलेगा। वही इस योजना से न सिर्फ किसानों को फायदा होगा लेकिन वह अपनी आय को बढ़ा सकते है.
Required Documents
ट्रैक्टर सहाय योजना के लिए ये जरुरी दस्तावेज़ होना चाहिए जिसमे लाभार्थी किसान के आधार कार्ड, राशन कार्ड, विकलांग किसान के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र, बैंक खाते का ज़ेरॉक्स और भूमि स्वामित्व दस्तावेज. अधिक जानकारी आपको https://ikhedut.gujarat.gov.in/ पर मिलेगी.
ध्यान रहे ट्रैक्टर योजना के लिए सब्सिडी तय की गई है यानि इस सहायता योजना के तहत आवेदक किसानों की जाति और स्थिति के आधार पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
How to Apply Tractor Sahay Yojana
आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको https://ikhedut.gujarat.gov.in/ पर आना होगा जिसमे आप “बागवानी योजनाएं” पर क्लिक कर “ट्रैक्टर ” पर क्लिक करके वेबसाइट खोलनी है। वहा आधार नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा इतना ही नहीं सभी विवरण को ध्यान से भरना होगा. इस तरह आप आवेदन कर सकते हो
Share to Help